rr vs dc ke match me huii grma grmi
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 का 36 वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर थी। दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश होगी कि वो आज का मैच जीतकर फिर से टॉप में जगह बनाए। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर टॉप में पहुंची। राजस्थान रॉयल्स की कोशिश भी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। उसने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी। राजस्थान रॉयल्स इस समय प्वॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 में अपने 9 मुकाबलों में से 7 मैच जीते हैं और उसे सिर्फ दो मैचों में हार मिली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसने 8 मैच खेले हैं। इसमें से उसे 4 में हार और 4 में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2021 में 15 अप्रैल को भिड़ंत हो चुकी है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के पास वापसी का मौका होगा। आइए नजर डालते हैं कि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे।
Post a Comment